मारुति सुजुकी जल्द ही ईको वैन को नए अवतार में लॉन्च करने की बना रही योजना, मिलेगी धांसू माइलेज, देखें डिटेल

भारत की सबसे बड़ी बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही ईको वैन को नए अवतार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार मारुति ईको का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल डेवल्प किया जा रहा है। इसे इस साल कंपनी दिवाली त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च का प्लान कर रही है।

नेक्स्ट जनरेशन ईको को डोमेस्टिक मार्केट में 10 से अधिक से भी ज्यादा समय से बिक्री पर है, इस साल जुलाई में इसका प्रोडेक्शन खत्म हो जाएगा।

वैन भारत में सबसे अधिक बिकने वाली पैसेंजर गाड़ियों में से एक थी, जिसकी फाइनेंशन ईयर 2021-22 में 1.08 लाख से ज्यादा बिकीं थी। हम मानते हैं कि आगामी कड़े सुरक्षा मानदंड अपडेट का कारण हैं।

Maruti Suzuki Eeco को कंपनी ने साल 2010 में लॉन्च किया था। पिछले 11 सालों में इस कार को लाखों ग्राहक खरीद चुके हैं। अप्रैल 2021 में इसकी 11,469 यूनिट्स और मार्च 2021 में 11,574 यूनिट्स बिकी थीं। यह कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में आती है। कार की कीमत 4.08 लाख रुपये से शुरू होकर 5.29 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि इसका 7-सीटर वर्जन 4.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल जाएगा। 

कार पेट्रोल और सीएनजी, दो वर्जन में आती है। पहले वर्जन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 73PS की पावर और 98Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं, सीएनजी किट के साथ यह इंजन 63PS की पावर और 85Nm टॉर्क पैदा करता है। कंपनी की मानें तो पेट्रोल वेरिएंट 16.11kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 20.88 किमी./किग्रा का माइलेज देता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com