कानपुर। कानपुर में आरएसएस की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। इस बार संघ की ये बैठक इसलिए जरूरी मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में मिशन यूपी 2017 पर चर्चा होनी है और प्लान तैयार किए जाने है। खबर है कि तीन दिनों तक चली संघ की इस बैठक में यूपी में नरेन्द्र पीएम मोदी (बीजेपी) का सीएम उम्मीदवार भी फाइनल कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का चेहरा बनाया जाएगा। बता दें कि इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
मोदी ने पूरा किया योगी आदित्यनाथ का सपना
सूत्रों के मुताबिक यहां बैठक में आरएसएस और बीजेपी ने मिलकर यूपी के लिए सीएम उम्मीदवार का चेहरा तय कर दिया है। हालांकि मोदी या आरएसएस अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ का यूपी का सीएम बनने का सपना पूरा होने वाला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
