नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का कहना है कि घरेलू मैदान से बाहर के मैदान पर खेले जाने से टीम को मानसिक दवाब पड़ता है. वही अपनी हार को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर घर से बाहर मैच खेलने के दौरान हम थोड़ी मानसिक बाधा का शिकार हो रहे हैं. इस क्रम में हमने कोई ज़्यादा मैच नहीं जीते हैं.
ये भी पढ़ें:मैदान में सनी लियोनी और वीरेंद्र सहवाग की धमाकेदार कमेंट्री
वही युवराज सिंह की तारीफ करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा, युवराज के शानदार प्रदर्शन से हमारी टीम की पारी का समापन अच्छा हुआ. दिल्ली से मिली हार पर वॉर्नर ने जीत का श्रेय दिल्ली के बल्लेबाजों को दिया है. उसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली ने असामान्य खेल दिखाया है. टीम ने जिस तरह खेल का समापन किया है उसका श्रेय बल्लेबाजों को जाता है.
ये भी पढ़ें:जानिए राहुल त्रिपाठी से जुडी पांच खास बाते
टीम के ख़राब प्रदर्शन पर वॉर्नर ने कहा, निश्चित तौर पर पहले के कुछ ओवरों के बाद विकेट धीमी पड़ गई थी. पिच पर अधिक ओस नहीं थी और इस कारण हम हार के लिए कोई और बहाना नहीं दे सकते.