अभिनेत्री माधुरी संजीव इन दिनों स्टार प्लस के शो कृष्णा चली लंदन में नजर आ रही हैं. नए सीरियल में उनका रोल लीड एक्टर राधे की मां का है. माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत के करियर में उन्हें माधुरी दीक्षित की वजह से अपना सरनेम बदलना पड़ा क्योंकि लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री समझ लेते थे. माधुरी संजीव का कहना है कि उनका असली नाम माधुरी दीक्षित ही है.
संजीव ने बताया, “लोग मेरे नाम को लेकर भ्रमित हो जाते थे और उन्हें जानकर हैरानी होती है कि मेरा असली नाम माधुरी दीक्षित ही है. ऐसे कई वाकये हैं जब लोग सोचते हैं कि मैं मजाक कर रही हूं और वे मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लेते.”
उन्होंने कहा, “कलाकार होने के नाते मैं माधुरी का सम्मान करती हूं लेकिन नहीं चाहती कि लोगों को नाम को लेकर किसी तरह का कोई भ्रम हो इसलिए मैंने अपना नाम बदल लिया और अब मेरा नाम माधुरी संजीव है.” फिलहाल, माधुरी संजीव ‘कृष्णा चली लंदन’ में अपने रोल को बखूबी निभाते नजर आ रही हैं.