माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आने वाले दिनों में एंड्रोमेडा सरफेस टैबलेट नाम की नई डिवाइस लेकर आ रहा है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक यह डिवाइस एक टैबलेट या नोटबुक कंप्यूटर जैसी है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यूजर इसे फोल्ड करके अपनी जेब में रख पाएंगे। द वर्ज को मिले माइक्रोसॉफ्ट के इंटर्नल डॉक्युमेंट से खुलासा हुआ है कि फोल्डेबल टैबलेट लाने का माइक्रोसॉफ्ट का प्रोजेक्ट फिलहाल काफी सीक्रेट है, जिसके बारे में किसी को भी डिटेल नहीं बताई गई है फिर भी इस डॉक्युमेंट के मुताबिक कंपनी सरफेस टैबलेट सीरीज में तीन डिवाइसेस ला सकता है
इसी फोल्डिंग टैबलेट को लेकर दाखिल किया नया टेक पेटेंट
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह टैबलेट डुअल स्क्रीन वाली होगी जिसे जोड़कर सिंगल स्क्रीन मिनी नोटबुक की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी के इंटरनल डाक्यूमेंट्स से मिली जानकारी के मुताबिक यह सरफेस टैबलेट में किनारों के लिए कोई स्पेस नहीं होगी इसकी स्क्रीन और इसके कीबोर्ड दोनों को ही आपस में फोल्ड करके कम स्पेस में रखा जा सकेगा। इस्तेमाल के दौरान इसे पूरी तरह से अलग-अलग खोलकर यूज किया जाएगा और इसके साथ में एक स्टाइलस पेन भी मिलेगा।