आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गए हैं। आईआईटी कानपुर के एक स्टूडेंट को माइक्रो सॉफ्ट कंपनी ने 1.5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। जिस छात्र को नौकरी का यह ऑफर मिला है वह कंप्यूटर साइंस ब्रांच का स्टूडेंट है। आईआईटी कानपुर में ऑरेकल कंपनी ने पिछले साल एक छात्र को 1.4 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था।
आईआईटी से पास आउट होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट इस छात्र को 94 लाख रुपये की बेसिक सैलरी देगा। जबकि बाकी सैलरी के लिए उसे अलग-अलग एलाउंस दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी छात्र को वार्षिक बोनस और ज्वाइनिंग बोनस भी देगी जिसे मिलकार छात्र के बैंक एकाउंट में सालाना 1.5 करोड़ रुपये की सैलरी आएगी। पिछले साल इस इंस्ट्टीयूट से एक छात्र को 93 लाख रुपये की बेसिक सैलरी का ऑफर मिला था।
पिछले साल सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट ने दस आईआईटी के छात्रों को नौकारी का ऑफर दिया था। इसके से पांच मुंबई आईआईटी के छात्र थे और बाकी दिल्ली व कानपुर आईआईटी के छात्र थ। दिसंबर 2015 को माइक्रोसाफ्ट ने आईआईटी कानपुर के एक छात्र को 1.4 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर दिया था लेकिन उसमें बोनस और रहने का खर्च शामिल नहीं था।
इनमें पिछले साल टॉप सैलरी पैकेज ऑफर करने वाली गूगल इस बार कई आईआईटी में प्लेसमेंट में शामिल नहीं हुई है। पहले दिन अधिकांश आईआईटी में गूगल के अलावा सभी बड़ी कंपनियां पहुंची। इनमें गोल्डमैन शाक्स, सैमसंग, आईबीएम रिसर्च, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ऑरेकल यूएस, वीजा, नुटैनिक्स, ऑरकल सर्विस टेक्नोलॉजी, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमेजॉन, ओला, सिटी बैंक, आईटीसी आदि कंपनियां शामिल हैं। आईआईटी ने इस साल सरकारी कंपनियों को टॉप टैलेंट तक पहुंचने के लिए प्राइम स्लॉट बनाया है। इसमें एंट्री लेवल सैलरी सालाना 9 लाख से 15 लाख रुपए है।