25 जून को माइकल जैक्सन की 9वीं डेथ एनिवर्सरी है। खबरें हैं कि माइकल के पिता जो जैक्सन (joe jackson) की तबीयत भी बहुत खराब है। उन्हें Temrinal Cancer है और वो इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट हैं। सूत्रों के मुताबिक वे कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं। बता दें, जो की पत्नी Katherine Jackson सहित फैमिली मेंबर्स उन्हें देखने इस सप्ताह हॉस्पिटल गए थे। 11 बच्चों के पिता हैं जो जैक्सन…
– जो की उम्र 89 साल है। कई सालों से जो के फैमिली मेंबर्स के साथ अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। यहां तक कि माइकल जैक्सन के साथ भी उनके संबंध ठीक नहीं थे।
– जो जैक्सन पिछले कुछ सालों में कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। कुछ साल पहले उनके साथ एक सड़क हादसा भी हो चुका है।
– यही नहीं, जो जैक्सन को दिल का दौरा भी पड़ चुका है। इसी कारण उनकी आंखों की रोशनी पर भी काफी असर हुआ था।
– 11 बच्चों के पिता जो जैक्सन का ‘जैक्सन फाइव’ बैंड की स्थापना के पीछे बड़ा हाथ रहा है। जो के बेटे जैकी, टिटो, जर्माइन, मार्लोन और माइकल ‘जैक्सन फाइव’ बैंड के सदस्य थे।
– बता दें, जैक्सन का परिवार लॉस वेगास में रहता है। जो जैक्सन आखिरी बार साल 2015 में BET अवॉर्ड्स के दौरान नजर आए थे।