मां लक्ष्‍मी को पसंद हैं ये पांच चीजें, इस धनतेरस जरूर खरीदें इन्‍हें

दीपावली से दो दिन पहले धरतेरस मनाई जाती है। इस बार धनतेरस 17 अक्‍टूबर को है। हिंदुओं में हर तबके के लोग इस दिन कोई न कोई नई चीज अवश्‍य खरीदते हैं। अगर इन 5 चीजों में से कोई एक आप खरीदते हैं तो आपके घर में बरकत बनी रहेगी। मान्‍यता है कि इन चीजों से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं।
चांदी का सिक्‍का या बर्तन अवश्‍य खरीदें
आजकल बाजारों में चांदी के सिक्‍कों की भरमार है। ऐसे में असली और नकली की पहचान कर पाना काफी मुश्किल होता है। बेहतर होगा कि आप किसी सरकारी बैंक से सिक्‍का खरीदें।
चांदी या मिट्टी के लक्ष्‍मी-गणेश खरीदें
 
धनतेरस पर चांदी के लक्ष्‍मी-गणेश खरीद सकते हैं। यह संभव न हो तो मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदें। ध्यान रहे कि इनकी ऊंचाई अंगूठे जितनी होनी चाहिए। अगर इससे बड़ी मूर्ति खरीदकर घर के मंदिर में स्थापित करते हैं तो रोज उस प्रतिमा का विधि-विधान से पूजा-पाठ करना होगा। अन्यथा मूर्ति दोष लगता है। धनतेरस से दीपावली तक इन मूर्तियों की पूजा करें और बाद में इन्हें त‌िजोरी में रखें। न‌ियम‌ित धूप-दीप करें। इससे आपके धन में वृद्ध‌ि होगी।
4/6धनिया बीज खरीदना माना जाता है अति शुभ
 
धनतेरस के दिन धनिया बीज अवश्‍य खरीदें। धनिये को धन का प्रतीक माना जाता है। लक्ष्मी पूजन के समय देवी को धन‌िया अर्प‌ित करने के बाद अपने बगीचे में कुछ बीज बो दें और कुछ को कौड़ी और गोमती चक्र के साथ त‌िजोरी में रखें।
5/6पत्‍नी को उपहार में दें सुहाग का सामान
 
धनतेरस के दिन अपने घर की लक्ष्‍मी यानी अपनी पत्‍नी को उपहार में सोने-चांदी के गहने देने के अलावा लाल वस्‍त्र और सुहाग का सामान भी भेंट कर सकते हैं। यह शुभ और मंगलकारी माना जाता है।
तिजोरी खरीदना भी है शुभ, ऐसा करते वक्त ध्यान रखें यह बात
 
इस दिन विशेषकर दुकानदारों के लिए नई तिजोरी खरीदना भी शुभ होता है। लेकिन ध्‍यान रहे कि यह एल्‍यूमिनियम की न हो, क्‍योंकि राहु की धातु होने के कारण धनतेरस पर इसे खरीदने से विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com