हाल ही में अपराध का एक मामला इंदौर से सामने आया है. इस मामले में मोहल्ले की शादी में आए कुछ लड़के 12वीं की छात्रा के फोटो खींच रहे थे और मां ने बेटी को डांटा तो वह रूठ गई. इस मामले में बेटी मां के साथ घर वापस लौट आई और उसके बाद दोबारा शादी में नहीं गई. वहीं मां शादी के लिए निकली, लेकिन शंका हुई तो वह आधे रास्ते से लौट आई और जब वह घर पहुंची तो एक कमरे में स्टूल गिरने की आवाज सुनाई दी. इस मामले में जैसे ही उन्होंने दरवाजे से झांका तो बेटी फंदे पर लटकी थी और मां ने 30 सेकंड में दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया और इस समय उनकी बेटी अस्पताल में है.

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ बाणगंगा पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते मंगलवार रात 1.30 बजे रेवती रेंज इलाके की है. इस मामले में छात्रा का नाम पूजा परिहार है और वह अहिल्याश्रम स्कूल में पढ़ती है. इस मामले में उसका 12वीं का रिजल्ट आने वाला है और बड़े भाई भूपेंद्र परिहार ने बताया कि मोहल्ले में बारात आई हुई थी. वहीं इस मामले में पूरा परिवार मौजूद था और इस दौरान कुछ लड़के पूजा के फोटो खींचने लगे. इसके बाद मां राजू परिहार ने उसे सभी के सामने डांट दिया और रात में मां उसे कपड़े चेंज कराने के लिए घर लाई. उसके बाद जब वापस चलने के लिए कहा तो पूजा ने मना कर दिया. वहीं मां को विदाई कराना था, इसलिए वह अकेले चल दी और आधे रास्ते में उसे शक हुआ तो वह वापस घर लौटी तो दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से लगा था.
उस समय माँ को लगा पूजा सो रही होगी, लेकिन तभी कमरे से स्टूल गिरने की आवाज आई और यह सुनते ही माँ दौड़ी. वहीं अंदर जाकर देखा तो पूजा फंदे पर लटकी हुई थी इसके बाद 30 सेकंड में उसे उतारा और मोहल्ले वालों की मदद से अरबिंदो अस्पताल ले गई. इस मामले में पूजा फिलहाल अस्पताल में है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
