देहरादून। पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला सुरेंद्र सिंह सामंत ने बताया कि रविवार दोपहर में अनिशा थापा नाम की महिला ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि दो बाइकों पर सवार तीन लड़कों ने उसका पीछा किया और अब आरटीओ तिराहे पर रोक कर गाली-गलौच और छेड़छाड़ कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान विशाल चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान निवासी नेशविला रोड, राहुल सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी नई बस्ती रेस कोर्स और रोहित ढींगरा पुत्र मदन लाल ढींगरा निवासी पथरियापीर नेशविला रोड के रूप में हुई है। महिला की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। डालनवाला पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।