देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में सोमवार रात को महिला वकील पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें वह बाल-बाल बचीं। घर के बाहर हुई फायरिंग के आरोपी नेशनल शूटर को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि शिमला बाईपास पटेलनगर निवासी अधिवक्ता रेखा शर्मा सोमवार रात घर के बाहर टहल रहीं थीं।
उन्होंने पुलिस को बताया कि इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और उसके घर के बाहर रुके। कुछ देर बातचीत करने के बाद एक आरोपी ने तमंचा निकाला और उन पर फायर कर दिए। आरोपी ने दो फायर किए लेकिन दोनों महिला अधिवक्ता को नहीं लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर आए लोगों ने एक आरोपी सौरभ उर्फ वरुण चौधरी निवासी क्लेमनटाउन को पकड़ लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal