महिला दिवस पर वोडाफोन दे रहा है 2 जीबी फ्री डाटा, ऐसे करें एक्टिवेट

आज महिला दिवस के खास मौके पर महिलाओं के सम्मान में टेलिकॉम कंपनियां भी नए ऑफर पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में इस मौके पर वोडाफोन 2 जीबी फ्री डाटा दे रहा है। हालांकि यह प्लान केवल दिल्ली-एनसीआर की महिलाओं के लिए ही है।

फेसबुक मैसेंजर पर जल्द जुड़ सकता है ये नया फीचर

महिला दिवस पर वोडाफोन दे रहा है 2 जीबी फ्री डाटा, ऐसे करें एक्टिवेटइस ऑफर के तहत वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को 2 जीबी फ्री डाटा दिया जाएगा। आपके नंबर पर इस प्लान के एक्टिव होते ही आपके पास कनफर्मेशन मैसेज मिलेगा। यह प्लान सिर्फ दिल्ली-एनसीआर की महिला वोडाफोन रेड पोस्टपेड यूजर के लिए ही है। यदि किसी कारण वोडाफोन रेड पोस्टपेड यूजर को कनफर्मेशन मैसेज मिला है तो वोडाफोन स्टोर में शिकायत की जा सकती है।

कहीं आपकी सेहत तो नहीं बिगाड़ रहा TV, WIFI, सेलफोन

वोडाफोन इंडिया दिल्ली एनसीआर के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, ‘यह प्लान महिलाओं को सशक्त बनाने के हमारे प्रयास को दर्शाता है। मैं अपने सभी महिला रेड पोस्टपेड यूजर को डिजिटल लाइफ को इंज्वाय करने का आग्रह करता हूं।’ बता दें कि यह प्लान सिर्फ आज के लिए है और इसके लिए डाटा यूज की सीमा तय नहीं की गई है, यानी आज दिल्ली-एनसीआर की महिलाएं बेफिक्र होकर 2 जीबी डाटा यूज कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जियो की डाटागीरी को बंद करने के लिए वोडाफोन ने हाल ही में 346 रुपये और 342 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं। 342 रुपये में 28 जीबी 3G/4G डाटा और 28 दिन के लिए अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगा, हालांकि एक दिन में 1 जीबी डाटा ही यूज कर सकेंगे। 346 रुपये वाले प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग और 10 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 28 दिन होगी। इसके तहत ग्राहक प्रति दिन 300 वॉयस कॉल कर सकते हैं और इसके बाद कॉलिंग चार्ज लगेगा। हालांकि कंपनी के ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com