नईदिल्ली: रियो ओलिंपिक में पदक जीतने और उसमें भाग लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी याहू की इस साल की शीर्ष न्यूजमेकर्स की सूची में शामिल की गई हैं।
याहू के मुताबिक, इस सूची में आमतौर पर राजनेता और बॉलीवुड के कलाकार शामिल रहते हैं लेकिन 2016 में इसमें पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर और विनेश फोगाट का नाम देखने को मिला है।
इन खिलाड़ियों ने ‘सबसे ज्यादा खोजे जाने वालों’ की दौड़ में क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया है। इनमें शीर्ष दस की सूची में सिंधू पहले, दीपा कर्माकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि सचिन तेंडुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। क्रिकेट का टूर्नामेंट आईपीएल 2016 सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली खबरों में शीर्ष पर रहा।
भले ही इन महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेटरों को पछाड़ दिया हो, लेकिन खेल में तो क्रिकेट ही भारतीयों के दिलों पर छाया है। इस दौरान सबसे ज्यादा सर्च किया गया खेल आयोजन ‘IPL 2016’ रहा। इसके बाद Rio Olympics का नंबर रहा।