हम सभी कई बार मौज-मस्ती में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो हमको काफी महंगा पड़ जाता है. जी हाँ और वैसे भी मस्ती में किए हुए मजाक कई बार हमारी ही ऐसी की तैसी कर देते है. वैसे आप सभी ने कई बार लोगों को जानवरों के साथ मस्ती करते हैं और यह मस्ती उनपर भारी पड़ जाती है. अब ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ. जी दरअसल हाल ही में एक महिला को जानवर से मजाक करना काफी महंगा पड़ गया. अब उस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आप देख सकते हैं इस वीडियो में महिला मजे से चूहे के साथ मस्ती कर रही थी, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो जाता है जो महिला ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आप यहाँ देख सकते हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि, ”सड़क किनारे खड़ी एक महिला को नन्हा सा चूहा दिखता है तो वो उसे पुचकारने लगती है.
इस बीच चूहा उसके पास आता है औऱ कूदकर उसकी स्कर्ट में घुसने लगता है. यह देखकर डर के मारे महिला चीखते हुए स्कर्ट को संभालते हुए भागती है और तभी चूहा नीचे गिर जाता है.” वैसे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर failarmy नामक यूजर ने शेयर किया है. आप देख सकते हैं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है- ”जंगली जानवरो को उत्साहित नहीं करना चाहिए.” अब इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को देखकर सभी की हंसी छूट रही है. इस वीडियो को अब तक डेढ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और तेजी से लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal