यहाँ इंजीनियरिंग की एक छात्रा के अपहरण का मामला अब लव जिहाद में बदल चुका है. शनिवार को एक लड़की के अपहरण के आरोप में कांग्रेस की महिला नेता महक खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. महक खान के बेटे पर इंजीनियरिंग की छात्रा को भगाने का आरोप लगाया गया है.
वहां कि पुलिस के मुताबिक, छात्रा के अपहरण में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव महक खान को पहला दोषी पाया गया है. महक खान को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया, पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी की रहने वाली छात्रा 18 अप्रैल से ही घर से लापता है. लड़की के परिवार वालों ने महक खान और उनके बेटे दानिश के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवाया.
बता दें की महक खान का हल्द्वानी के कारखाना बाजार में एक ब्यूटी पार्लर भी है. वहीं अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस अब महक खान के बेटे और लापता छात्रा की तलाश में जुट गई है.वहीं शहर के हिंदूवादी संगठनों ने महक खान पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि हिंदूवादी संगठनों द्वारा पुलिस पर दबाव बनाए जाने के बाद महक खान के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई की है.