दुनिया में अधिकांश महिलाएंको सेक्स में अपने पार्टनर से कुछ अलग अपेक्षाएं रखती हैं। हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे, जो ज्यादातर महिलाएं बदलकर अपने बिस्तर पर चाहती हैं।
विभिन्न पोजीशन
सेक्स के दौरान कई महिलाओं में चाहत होती है कि उनके पार्टनर वैसा ही करें, जैसा वो चाहती हैं। अपने पैरों तक ले जाने में भी उन्हें अच्छा लगता है। महिलाएं खुद भी पोजीशन बदल-बदल कर सेक्स करना पसंद करती हैं। इससे चरम सीमा तक पहुंचने में आसानी होती है, लिहाजा पोजीशन बदल-बदल कर यानी विभिन्न क्रियाओं का इस्तेमाल कर सेक्स करें।
हर बार कुछ नया
हर महिला अपने जीवन में हमेशा कुछ नया पन ढूंढ़ती है। यदि आप अपनी पार्टनर को नए-नए तरीके से खुश करने की कोशिश करेंगे तो वो आपके ज्यादा करीब आएगी। तरह-तरह के तोहफे देने, अलग-अलग तरह से प्रेम की इच्छा को जताने से आपकी पार्टनर हर बार आपके ज्यादा करीब आएगी।
पुरुषों पर हावी होना
ज्यादातर महिलाओं को सेक्स के दौरान अपने पार्टनर पर हावी होना अच्छा लगता है। जैसे वो सेक्स के दौरान पुरुष के ऊपर आ जाती हैं और कई बार हिंसक प्रवृत्तियां भी दर्शाती हैं, जैसे- पुरुष को कस कर जकड़ लेना, पार्टनर के सीने, गर्दन, गाल, हाथ, आदि पर काटना। अगर आपकी पार्टनर ऐसा करती है, तो उन्हें रोकें मत, क्योंकि वो उनके प्रेम का एक हिस्सा है। बस ध्यान रहे आपके शरीर को कोई चोट न पहुंचे।
जबर्दस्ती नहीं
महिलाओं को जबर्दस्ती बिलकुल पसंद नहीं होती, खास-तौर से सेक्स के मामले में। इसके पीछे सबसे बड़ा मनो तथ्य यह है- उन्हें लगता है कि पुरुष अपनी लालसा पूरी करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। कई बार वो सोचती हैं, कि उनका पार्टनर तभी करीब आता है, जब उसे सेक्स करना होता है।
फोर सेक्स
एक अध्ययन के मुताबिक पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को फोर सेक्स (यानी संभोग से पहले की क्रियाएं) पसंद होता है। इसलिए फोर सेक्स करते वक्त ये मत सोचें कि आप अपनी पार्टनर को महज उत्तेजित करने के लिए यह कर रहे हैं, बल्कि वो उसे भी अच्छा लगता है, लिहाजा जितनी देर तक हो सके फोर सेक्स करें। हो सके ता संभोग तब तक मत करें, जब तक आपकी पार्टनर खुद न कहे।