अब देश की प्रत्येक मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन में महिलाओं के लिए पिंक कोच बीचों-बीच लगेंगे। अभी तक इन ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच ट्रेन के आखिरी में लगाए जाते थे। इन कोच का कलर गुलाबी किया जाएगा, ताकि इनको दूर से ही आसानी से पहचाना जा सके। 
सभी ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
रेलवे यह सुविधा देश की सभी उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों में देगा। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन में किनारे पर लगने वाले कोच अमूमन स्टेशन के अंधेरे हिस्से में रहते हैं और इस कारण सुरक्षा के पहलू से महिलाएं उनमें चढ़ने से झिझकती हैं। इस कारण इन कोच को बीच में लगाए जाने का निर्णय किया जा रहा है। इन कोच की खिड़कियों में अतिरिक्त व्यवस्था के तौर पर तार वाली जाली लगाए जाने की भी योजना है।
रेलवे बोर्ड ने तैयार की योजना
कमेटी में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी, सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। इसने इस मुद्दे के बारे में एक नीतिगत फैसला भी किया है। उन्होंने बताया कि ब्योरे को अंतिम रूप देने के लिए रेलवे के विभिन्न जोन से विचार मांगे गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal