महाराष्ट्र में ‘लड़की बहनों’ को हर महीने मिलेंगे 4000 रुपये? एकनाथ शिंदे ने दिए संकेत

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार की महत्वाकांक्षी माझी लड़की बहिन योजना लगातार चर्चा में है। अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि विपक्षी दल इस योजना की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं। साथ ही उन्होंने योजना के तहत भत्ता बढ़ाने का संकेत देते हुए कहा कि सरकार 1500 रुपये प्रतिमाह पर नहीं रुकेगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी माझी लड़की बहिन योजना से विपक्ष घबराया हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को महायुति सरकार को और मजबूत बनाना चाहिए, जिससे योजना में मासिक भत्ता 4,000 रुपये तक बढ़ाया जा सके।

पीटीआई के अनुसार एकनाथ शिंदे ने यवतमाल में योजना को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। कार्यक्रम में उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार भी मौजूद थे। शिंदे ने कहा कि योजना वोट हासिल करने के लिए नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है कि महिलाओं को वह सम्मान मिले जिसकी वे हकदार हैं।

योजना से परेशान विपक्ष: शिंदे
शिंदे ने कहा कि लड़की बहिन योजना ने विपक्ष को परेशान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार केवल 1,500 रुपये प्रति माह पर नहीं रुकेगी। साथ ही उन्होंने सभा में महिलाओं से महायुति सरकार को मजबूत करने का आह्वान किया, जिससे किस्त को 4,000 रुपये तक बढ़ाया जा सके। गौरतलब है कि लड़की बहिन योजना के तहत 21-60 आयु वर्ग की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 2.5 लाख रुपये की वार्षिक पारिवारिक आय सीमा के साथ 1,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाती है।

एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो भ्रष्टाचार के कारण लोगों को लड़की बहिन योजना के तहत 3,000 रुपये में से केवल 400 रुपये मिलते। उन्होंने कहा, ‘महायुति सरकार कल्याणकारी योजनाओं के साथ महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें ‘लखपति’ बनाना चाहती है।’ शिंदे ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के विरोध में महाराष्ट्र बंद के आह्वान पर विपक्षी दलों की आलोचना की और उन पर घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बदलापुर रेलवे स्टेशन पर आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों की मांगें पूरी की गईं, लेकिन आंदोलन जारी रहा। क्या विपक्ष दंगा भड़काने की कोशिश कर रहा था?’ सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष ने सरकार पर लोगों को खरीदने का आरोप लगाया था, जब उसने लड़की बहिन योजना शुरू की थी।

फडणवीस ने कहा कि विपक्ष ने दावा किया था कि इस योजना से 10 प्रतिशत महिलाओं को भी लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन 1.5 करोड़ महिलाओं ने इसका लाभ उठाया है। उन्होंने कहा, ‘महायुति सरकार ने महिलाओं को लड़की बहिन योजना दी है और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।’ फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार बदलापुर मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है और स्कूलों में काउंसलिंग शुरू कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com