महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भूस्खलन से कई गाड़ियां मलबे में दबी

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद से भूस्खलन की खबर आ रही है. यहां भारी भूस्खलन हुआ है. कई गाड़ियां भूस्खलन के मलबे में दब गई हैं. सड़क बंद होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है. कोई गाड़ी इस इलाके से गुजर नहीं पा रही है. पुलिसकर्मी मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ के पश्चिमी हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र होने से मुंबई और इसके उपनगरों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश जारी रहेगी. अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.  अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (15 सेंटीमीटर से कम) हो सकती है. अगले 2 घंटों के दौरान पूर्व, दक्षिणपूर्व, पूर्वोत्तर, उत्तर, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ और मोदीनगर के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है.

देश में आज का मौसम पूर्वानुमान-

  • तेलंगाना, मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है.
  • मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, केरल, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
  • बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
  • हरियाणा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com