चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में एनडीए बड़त बनाए हुए है। इससे उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में शंखनाद किया।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘हम आपसे कुछ घंटों में मिलेंगे और यह साबित कर देंगे कि हमने वही किया जो हमने कहा था। महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन अभी लाइव डाटा आना बाकी है।’
चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ईवीएम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। ईवीएम की अखंडता को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने कहा, ‘करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक 92 लाख वोट गिने गए हैं। पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए हैं। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal