इंदौर : उसने अपनी मौत की सूचना पांच दिन पहले ही दे दी थी, लेकिन उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने इसे उसका मजाक समझा, लेकिन दोस्तों, रिश्तेदारों को उस वक्त झटका लगा जब उसकी मौत की खबर परिजनों ने दी थी। मामला इंदौर के सुखलिया में रहने वाले गोपी उर्फ कार्तिक पिता नवल शर्मा के साथ जुड़ा हुआ है।
पुलिस ने बताया एसिड पीकर जान देने वाले गोपी ने पांच दिन पहले ही अपनी फेसबुक पर अपनी मौत की सूचना दे दी थी। बताया गया है कि गोपी ने अपनी फेसबुक पर न केवल महाकाल का फोटो लगाया था वहीं यह भी लिख दिया था कि दोस्तों, अब दुनिया से अलविदा।
पुलिस के अनुसार एसिड पीकर आत्महत्या करने का फिलहाल कारण ज्ञात नहीं हो सका है लेकिन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि गोपी के पिता दूध का धंधा करते है। बताया गया है कि गोपी ने कुछ दिन पहले भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया था।