मध्यप्रदेश : इंदौर के बाणगंगा की नरवल में रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई है. इस पर मृतिका के पति का कहना है कि उनका 300 रुपए को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद गुस्साई मृतिका ने खुद पर पेट्रोल डालकर मौत को गले लगा लिया.
वही मृतिका के मायके पक्ष का आरोप है कि मृतिका ने खुदखुशी नही बल्कि उससे जलाया गया है. साथ ही उन लोगो ने पति पर आरोप लगते हुए कहा कि 15 दिन से उन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नही चल रहा था. पुलिस के मुताबिक मृतिका को शाम के समय जली हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतिका पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर थी और उनका खुद का क्लीनिक था.
वही पुलिस ने जब मृतक के पति खिलाफ मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू की तो यह ज्ञात हुआ कि मृतिका के पति की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी से बच्चे न होने पर उसने डॉक्टर से शादी की थी. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की सख्ती से छानबीन कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal