भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) ने मलेशिया आधारित एक ग्रुप की तरफ से लेनदेन की कड़ी का पता लगाया है. भारत में हमले के लिए मलेशिया से दो लाख डॉलर की रकम भेजी गई थी.
जांच के मुताबिक ये आर्थिक लेनदेन कुआलालंपुर के रोहिंग्या नेता मोहम्मद नसीर और आतंक समर्थक जाकिर नाइक से जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक इस ग्रुप ने म्यांमार में एक महिला को ट्रेनिंग दी है और उसे हमला करने वाले ग्रुप का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है.
इस संबंध में चेन्नई के एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इस रकम का कुछ हिस्सा उसके पास भी आया है. मीडिया के पास इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट है.
बताया जा रहा है कि हमले की साजिश में शामिल आतंकी बांग्लादेश या नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश कर सकते हैं. इस बारे में पुलिस और राज्य के खुफिया विभाग को बताया गया है.
बीती रात दिल्ली, यूपी, बिहार पंजाब और वेस्ट बंगाल के ब्यूरो में इस बात की सूचना दी गई. दिल्ली, अयोध्या, बोधगया, पश्चिम बंगाल और श्रीनगर के कई बड़े शहरों को निशाना बनाया जा सकता है.