रियाद : सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक शख्स ने अस्पताल में घुसकर खातुन की डिलीवरी कराने वाले मर्द डॉक्टर को गोली मार दी। मुतासिर डॉक्टर गोली मारने वाले शख्स की बीवी की डिलीवरी कराई थी।
रियाद के किंग फहद अस्पताल में एक मर्द गाइनकोलॉजिस्ट ने अस्पताल में एडमीट खातुन की डिलीवरी के दौरान मदद कर रहा था। इसी दौरान खातुन का शौहर वहां पहुंच गया। मुल्जीम ने डिलीवरी के वक्त मर्द डॉक्टर को अपनी बीवी के पास देखा तो उसका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। वह अस्पताल से चुपचाप बाहर आ गया। एक महीने बाद वह कपड़ों में बदूक छिपाकर अस्पताल पहुंचा। यहां पहुंचकर उसने अस्पताल के मुलाजीम से कहा कि जिसने उसकी बीवी की डिलीवरी कराई थी वह उस डॉक्टर को मुबारकबाद देना चाहता है।