नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा जारी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घरे रहे हैं।
वहीं पीएम मोदी ने बुधवार को नोटबंदी पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सिस्टम से भ्रष्टाचार हटाना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा जब तक पीएम रहूंगा कालेधन के िखलाफ लड़ता रहूंगा।
वहीं, बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास पीएम मोदी के भ्रष्टाचार के सबूत हैं। मेरे पास उन्हें लेकर निजी जानकारी है। जिससे डरकर सरकार मुझे संसद में बोलने नहीं दे रही है।
राहुल का कहना है सरकार मेरे ज्ञान और जानकारी से बुरी तरह डर गई है। अगर मैं संसद में बोलूंगा तो सरकार हिल जाएगी।
वहीं, अब भाजपा ने राहुल पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि अगर राहुल के पास सबूत हैं तो उन्हें सार्वजनिक करें। भाजपा ने बयान जारी करके कहा है कि राहुल झूठ बोल रहे हैं उनके पास कोई सबूत नहीं हो है।