भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव 2018 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से जारी है. मध्य प्रदेश के 30 जिलों के 51 पंचायतों में 18 जनवरी को मतदान हुआ था. 51 पंचायतों में 7,030 पंच और 163 सरपंच के चुनाव के लिए वोट डाले गए थे. 7,030 में से 5432 पंच और 73 सरपंच के लिए उप-चुनाव हुए थे.
17 जनपद और तीन जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी उप-चुनाव हुए थे. 30 जिलों के 51 पंचायतों के नाम- अलीराजपुर, अशोक नगर, खंडवा, खारगोन, छतरपुर, छिंदवाड़ा, टिकमगढ़, दामोह, देवास, धार, बेतुल, बुरहानपुर, बालाघाट, भिंड, दिंदोरी, मंडला, रतलाम, राजगढ़, राइस, रेवा, विदिशा, शिवपुर, शाहडोल, शिवपुरी, सतना, सिंगरौली, सियोनी, सिद्धी, हरदा और होशंगाबाद.
इन चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इन चुनावों को मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.