सुसाइड नोट में प्रीती ने लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। इस वजह से आपको बहुत कष्ट उठाने पड़े। इसका दोष आप किसी को मत देना ना चाचा को और ना चाची को। बड़े पापा आप भी बहुत परेशान हुए हैं। मैंने बहुत बड़ी गलती की है और अब इसकी सजा भी मुझे ही देनी है। मैं आप सबसे माफी मांगती हूं, मैं आप सबको परेशान नहीं कर सकती और ना ही देख सकती हूं। प्रीती ने नोट में आगे लिखा कि पापा, आपसे कुछ मांग रही हूं। मम्मी से मत लड़ना, उन्होंने मेरी वजह से बहुत परेशानी देखी है। आप दीपक, नीरज को अच्छे से रखना। मैं बड़ी थी और मैंने गलती की और अब मेरे जाने के बाद किसी को कुछ नहीं करेंगे।
दबाव में आकर प्रीती ने किया सुसाइड
प्रीती के पिता चंदन सिंह ने उदयपुर पुलिस से कहा कि प्रीती की मां रामा जब शनिवार सुबह 6 बजे प्रीती के कमरे में गई तो उसने देखा कि प्रीती पंखे से लटकी हुई थी। जब घर के सभी लोग वहां पहुंचे और प्रीती को नीचे उतारा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि प्रीती ने मंत्री रामपाल सिंह के बेटे से 20 जून 2017 को भोपाल के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद दोनों उदयपुर आ गए। फिर गिरजेश ने अपने परिवार वालों को मनाने का भरोसा देकर प्रीती को मायके में छोड़ दिया।
प्रीती के पिता ने आगे कहा कि 14 मार्च को टीकमगढ़ से 40 किमी दूर खरगापुर में सुरेंद्र प्रताप के किले पर गिरजेश का फलदान भी किया गया। जिसके बाद से ही प्रीती मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। साथ ही उन पर दबाव भी बनाया जा रहा था कि वह प्रीती की दूसरी शादी कर दें। इसी बात से परेशान होकर प्रीती ने जान दे दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal