हैदराबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. शहर के बाहरी इलाके शादनगर में 26 साल की महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला डॉक्टर कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय में कार्य करती थीं. बुधवार को उन्होंने टोल प्लाजा के पास अपनी स्कूटी पार्क की और कैब से काम पर पहुंची. रात में जब वह वापस लौटी तो उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी पंक्चर है.

महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को स्थिति के बारे में जानकारी दी और यह भी जाहिर किया कि उन्हें डर लग रहा है क्योंकि आसपास केवल लोडिंग ट्रक और अनजान लोग हैं. इस पर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने या फिर स्कूटी छोड़ कैब से आने के लिए कहा. महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें मदद की पेशकश की है और उन्होंने थोड़ी देर से कॉल बैक करने की बात कही. किन्तु बाद में जब परिवारजनों ने कॉल किया तो पीड़िता का फोन स्विच ऑफ आने लगा.
शमशाबाद के पुलिस डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने कहा कि, ब्रिज के नीचे बरामद हुआ शव महिला डॉक्टर का ही है. उनकी बहन के साथ अंतिम बार फोन पर बात हुई थी उसकी रिकॉर्डिंग हमने सुनी उसके मुताबिक उनकी स्कूटी का टायर पंचर हो गया था. वहां कुछ ट्रक ड्राइवर्स खड़े थे और वे उनकी स्कूटी का पंचर बनवाने ले गए. हमें संदेह है कि उन लोगों ने ही महिला डॉक्टर के साथ कुछ किया होगा, हम मामले की तहकीकात कर रहे हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला डॉक्टर का इनरवियर उसके शव से 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है. इससे माना जा रहा है कि उन दरिंदों ने दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal