कलानौर के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले मजदूर ने बीमारी से तंग होकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

23 वर्षीय संदीप रोहतक की एक पेंट फैक्टरी में कार्य करता था। बताया कि वीरवार की देर रात संदीप अपने कमरे में जाकर सो गया था। शुक्रवार की सुबह संदीप कमरे से नीचे नहीं आया। जिस पर परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि संदीप का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि संदीप को मिर्गी के दौरे आते थे। जिसके कारण उसका उपचार पीजीआई में चल रहा था।
अलमारी का ताला ठीक करने को बुलाये दो युवक, चार लाख की नकदी-जेवरात ले उड़े
रोहतक। शिवाजी कॉलोनी में ताला ठीक करने के बहाने दो युवकों ने मकान में रखे चार लाख रुपये और जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शिवाजी कॉलोनी के रहने वाले भावुक खुराना ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपने मकान में रखी अलमारी को ठीक कराने के लिए दो युवकों को बुलाया। दोनों ताला ठीक करने के बाद यहां से चले गए। आरोप है कि अलमारी खोलकर देखी तो करीब चार लाख का कैश और सोने की अंगूठी और अन्य सामान गायब था। बताया कि भांजे के नामकरण के कार्यक्रम के लिए रकम थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला डॉक्टर ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
रोहतक। झज्जर रोड पर रहने वाली महिला डॉक्टर ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। डॉक्टर का आरोप है कि पति से उसका विवाद चल रहा है। झगड़े संबंधी वीडियो को डिलीट करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal