रैंप पर खूबसूरत मॉडल्स का कैटवॉक आपने खूब देखे होंगे. बड़े-बड़े डिजाइनर्स के डिजाइन किए कपड़ों में मॉडल्स को इठलाकर चलते हुए आपने जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी भूतों का फैशन शो देखा है, नहीं देखा तो चलिए हम आपको दिखाते हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों भूतों वाला ये फैशन शो वायरल हो रहा है, इसमें कपड़े तो दिख रहे हैं, लेकिन कपड़े के भीतर कोई मॉडल नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैशन डिजाइनर्स की सभी डिजाइन्स को बिना किसी मॉडल के ही पेश किया जा रहा है, तो क्या इन कपड़ों के भीतर मॉडल की भूत हैं या फिर कोई और वजह है.
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अरबी शेख बैठे हुए हैं और रैंप पर एक काली ड्रेस चलती है. बिल्कुल हवा में उड़ती सी, लोग देख रहे हैं, तालियां बजा रहे हैं तो क्या इन्हें भूतों का कोई खौफ नहीं है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कहा जा रहा है कि ये भूतों का फैशन शो है.
इस फैशन शो में डिजाइनर हैं, ड्रेस हैं, देखने वाले लोग हैं, लेकिन कोई मॉडल नहीं दिखाई दे रही है, इसी वजह से इसे भूतों वाला फैशन शो कहा जा रहा है. लेकिन अब हम इसकी हकीकत से आपको रूबरू करवाते हैं. जिस काली ड्रेस को रैंप पर उड़ते हुए देखकर लोग इसे भूतों का फैशन शो करार दे रहे हैं. ये ड्रेस एक हैंगर से टंगी है और उसके ऊपर ड्रोन कैमरा चल रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal