Nokia 5310 फोन की भारत में लॉन्चिंग के लिए हाल ही में टीजर जारी किया गया था. अब कंपनी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है कि इस फोन को भारत में 16 जून को लॉन्च किया जाएगा.
नोकिया मोबाइल्स इंडिया ट्विटर हैंडल ने 11 जून को ट्वीट कर कहा था कि इस फीचर फोन को 5 दिन में लॉन्च किया जाएगा. यानी ये फोन 16 जून को लॉन्च किया जाएगा. फिलहल लॉन्च से पहले इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना इंट्रेस्ट रजिस्टर कर सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें नोकिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम अपना आइकॉनिक म्यूजिक फोन वापस ला रहे हैं. दरअसल, नया Nokia 5310 फीचर फोन, साल 2007 में लॉन्च हुए क्लासिक Nokia 5310 Xpress Music फीचर फोन का ही नया अवतार होगा. ये फोन वाइट/रेड और ब्लैक/रेड कलर ऑप्शन में आएगा.
इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही की जा चुकी है. इसकी कीमत 39 Euros (लगभग 3,120 रुपये) रखी गई है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत 3 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है.
ये फीचर फोन नोकिया सीरीज 30प्लस सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें 2.4-इंच QVGA कलर डिस्प्ले, डुअल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर और फिजिकल की-पैड दिया गया है.
इसमें 8MB रैम के साथ MediaTek MT6260A प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16MB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.