नई दिल्ली ट्रायंफ अपनी दमदार क्रूज़र बाइक बॉनविल बॉबर T120 को फरवरी 2017 तक लॉन्च करने वाला है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपए मानी जा रही है।
ट्रायम्फ इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 3,000 बाइक्स की बिक्री की थी। साथ ही सुपरबाइक की बिक्री के मामले में हार्ले-डेविडसन के बाद ट्रायम्फ दूसरे स्थान पर रही थी। कंपनी का मानना है कि ट्रायंफ की बॉनविल सीरीज़ की यह बाइक उसकी बिक्री में इजाफा बढ़ा देगी।फीचर्स के तौर पर देखा जाए तो ट्रायंफ बॉनविल T120 का पिछला हिस्सा बेहद स्टाइलिश दिया गया है इसके साथ ही रियर सस्पेंशन की जगह मोनो सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में कई राइडिंग मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS और टॉर्क असिस्ट क्लच दिया जा सकता है। इसके साथ ही बाइक की सीट को अपने हिसाब से ऊपर या नीचे झुकाया जा सकता है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस क्रूजर बाइक में 1200CC का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर इंजन लगा होगा। यह इंजन 80bhp की पावर के साथ 150nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal