भारत को पहला झटका, शिखर धवन हुए आउट

भारत को पहला झटका, शिखर धवन हुए आउट

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच एसएससी स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 56 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और के एल राहुल (21 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.भारत को पहला झटका, शिखर धवन हुए आउट

पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन के दम पर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. अगर टीम इंडिया कोलंबो टेस्ट जीत जाती है, तो यह उसकी श्रीलंका में लगातार दूसरी सीरीज जीत होगी. इससे पहले, भारत ने 2015 में तीन टेस्ट की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.

केएल राहुल की हुई वापसी

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. अभिनव मुकुंद की जगह पर केएल राहुल को टीम में लिया गया है. राहुल वायरल बुखार के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. अब वे पूरी तरह से फिट हैं.

विराट बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

अभी-अभी: मोदी सरकार ने लिया ये सबसे बड़ा फैसला, बंद होगी बच्चों को…

टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत जाती है, तो विराट की कप्तानी में विदेशी धरती पर ये उसकी छठवीं जीत होगी. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक विदेश में 11 मैच खेले हैं जिनमें से 5 जीते हैं. वहीं भारत अगर इस मैच को जीत जाता है तो फिर विराट विदेश में जीत के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर लेंगे.

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने विदेश में कुल 30 मैच खेले, जिसमें से केवल 6 मैचों में ही टीम को जीत मिली. जबकि विराट के सामने करियर के 12वें (विदेश में) मैच में ही धोनी की बराबरी करने का मौका है.विदेश में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर है, जिनकी कप्तानी में भारत ने 11 मैच जीते थे.

एसएससी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका का इस मैदान पर जीत-हार का रिकॉर्ड मिलाजुला रहा है. दोनों टीमों ने यहां आठ टेस्ट खेले हैं, जिनमें से चार ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमें यहां दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर हैं.

 भारत

गॉल टेस्ट पर गौर करें तो टीम इंडिया हर मोर्चे पर काफी मजबूत दिख रही है. ओपनर शिखर धवन ने पहली पारी में शानदार 190 रनों की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक लगाया. दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने भी शतक जड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गॉल टेस्ट में 4.5 के रन रेट से रन बनाए और उसने सिर्फ 13 विकेट गंवाए. गेंदबाजी में टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया. कोलंबो टेस्ट में भी टीम इंडिया ऐसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी.

श्रीलंका

जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज हारने के बाद श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में टीम इंडिया के सामने सरेंडर सा कर दिया. श्रीलंकाई टीम को अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. श्रीलंका के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने तो खराब खेल दिखाया ही साथ में उनकी फील्डिंग भी बेहद खराब रही. कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका को अपनी सभी कमियों पर पार पाना होगा तभी वो दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे पाएगी.

दोनों टीमें

भारत: के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, उपुल थरंगा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल(कप्तान), निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, मिलिंदा पुष्पकुमारा और नुवान प्रदीप.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com