प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे से टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को आश्वस्त किया कि भारत महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए श्रीलंका को हर संभव मदद जारी रखेगा।
राष्ट्रपति राजपक्षे ने बातचीत के दौरान श्रीलंका में आर्थिक गतिविधियां शुरू किए जाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने श्रीलंका में भारत के सहयोग से चलाई जा रही परियोजनाओं में तेजी लाने को लेकर सहमति जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के निजी क्षेत्र द्वारा श्रीलंका में निवेश बढाने की संभावनाओं पर भी बातचीत की साथ ही पड़ोसी देश के लोगों की खुशहाली और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि भारत कोरोना के प्रभावों को कम करने के लिए श्रीलंका को हर तरह की सहायता जारी रखेगा।
रिपोर्टों में कहा गया है कि बातचीत के दौरान दोनों नेता श्रीलंका में भारत की मदद से चल रही विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की जरूरत पर भी जोर दिया।
साथ ही महामारी और इसके प्रभावों के बारे में विचार साझा किए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय समय पर दुनिया के नेताओं से कोरोना संकट और इसके प्रभावों पर चर्चा कर रहे हैं।
मौजूदा वक्त में भारत दुनिया के तमाम मुल्कों को दवाएं और चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कर रहा है। श्रीलंका में कोरोना संक्रमण से अब तक 1600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई है।