भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जेम्स एंडरसन बाहर

नई दिल्ली  ENGLAND के WALES CRICKET BOARD ने मंगलवार को INDIA के खिलाफ पांच MATCH की TEST SERIES के लिए ENGLAND TEST TEAM का ऐलान कर दिया है। ENGLAND TEAM में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

img_20161026103806वहीं तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसेन को टीम के 16 खिलाड़ियों में जगह नहीं दी गई है।
एंडरसन जिनके 119 मैच में 463 विकेट है वह कंधे की चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक यह पक्का नहीं है कि वह पांच मैचों में ही नहीं खेलेंगे या फिर शुरूआत के दो मैचों में ही उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।
उनकी जगह टीम में जेक बॉल को शामिल किया गया है। जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमें इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 22 रनों से जीत लिया था।
इंग्लैंड टीम : मोइन अली, जॉनी बेरस्टो(विकेटकीपर), गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, स्टूअर्ट ब्रॉड, जॉस बटलर(विकेटकीपर) बेन डकेट, स्टीवन फीन, हसीब हमीद, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्ट्रोक्स, क्रिश वोक्स

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com