पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान अपनी रक्षा कर सकता है। अपने इंटरव्यू में इजरायल पर हमला बोलते हुए आसिफ ने कहा कि इजरायल उस बड़े इलाके पर कब्जे की कोशिश में लगा है, जो मुस्लिमों का है। वहीं भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वैसे ही भारत कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन कब्जा कर रहा है। इजरायल और भारत का समान उद्देश्य है।’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्म्ड फोर्स पूरी तरह से आतंक के खिलाफ लड़ रही है और देश की रक्षात्मक क्षमता भी बढ़ी है। पाक विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमने बड़ी संख्या में बलिदान के बाद आतंक के खिलाफ सफलता हासिल की है।’ इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘इस्लामाबाद भारत और इजरायल के बढ़ते गठजोड़ पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।’
बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर भारत के साथ फ्री ट्रेड पैक्ट की शुरुआत करेंगे। अपने दौरे के दौरान नेतन्याहू ने कहा था, ‘हमारे राजनयिक संबंधों को 25 साल हो गए हैं, लेकिन अब कुछ अलग हो रहा है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal