भारतीय रिजर्व बैंक ने असिस्टेंट पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.इस भर्ती के लिए इक्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी पढ़कर ही आवेदन करें .
शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री + पीसी में वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .
रिक्त पदों की संख्या – 610 पद
रिक्त पदों का नाम – असिस्टेंट (Assistant)
आवेदन करने, आवेदन फीस जमा करने एवं आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 28-11-2016
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि – 13-12-2016
ऑनलाइन प्रारंभिक टेस्ट की तिथि – 23-12-2016 एवं 24-12-2016
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 07-11-2016 के अनुसार 20-28 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन प्रारंभिक एवं मुख्य टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 32,124 /- रुपये रहेगा.
अधिक जानकारी के लिए –
https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Content/PDFs/ADVT041116_FB92C1C9DD48F46359F0EB1A319797DAC.PDF