भारतीय बाजार में शुरू हुई BMW M 1000 RR की डिलीवरी

BMW भारतीय बाजार में सबसे लग्जरी बाइक बनाने वाली कंपनी में से एक है। बाइक लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे महंगी बाइक M 1000 RR डिलीवरी शुरू कर दी है। मार्केट में इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 49 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि कंपटीशन वर्जन की कीमत 55 लाख रुपये से शुरू होती है। BMW की ये बाइक इसकी पहली S 1000 RR पर बेस्ड सुपरस्पोर्ट बाइक पर है। इसका डिजाइन काफी दमदार है। चलिए आपको इस बाइक से जुड़ी और भी जानकारी देते हैं।

BMW M 1000 RR इंजन

इस मोटरसाइकिल में 999 सीसी का इनलाइन, 4 सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 211bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ी है। इस मोटरसाइकिल में आपको ABS टेक्नोलॉजी, ट्रेक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, 7 राइड मोड, लॉन्च कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, स्टीयरिंग स्टेबलाइजर, क्रूज कंट्रोल, ड्रॉप सेंसर और हिल स्टार्ट भी मिलता है।

BMW M 1000 RR मुकाबला 

इस मोटरसाइकिल में यूएसडी फ्रंट फोरक्स और रिबाउंड, कंप्रेशन और प्रीलोड एडजेस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक भी मिलता है। इसके अलावा, ब्रेक में डुअल 320mm डिस्क और डुअल–चैनल ABS टेक्नोलॉजी के साथ सिंगल 220mm रियर यूनिट मिलता है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला – Ducati Panigale V4 R से है। इसकी कीमत 69,99,000 रुपये (एक्स–शोरूम) है।  

BMW M 1000 RR स्पीड 

दूसरी ओर बीएमडब्ल्यू के इस बाइक के हार्डवेयर में यूएसडी फ्रंट फोरक्स और रिबाउंड, कंप्रेशन और प्रीलोड एडजेस्टेबिलिटी के साथ एक मोनोशॉक भी शामिल है। इसके अलावा, ब्रेक में डुअल 320mm डिस्क और डुअल–चैनल ABS टेक्नोलॉजी के साथ सिंगल 220mm रियर यूनिट शामिल है। बीएमडब्ल्यू M 1000 RR एक खास तरह की मोटरसाइकिल है और भारत में इसका एकमात्र प्रतिद्वंदी V4 R (Ducati Panigale V4 R) है। इसकी कीमत 69,99,000 रुपये (एक्स–शोरूम) है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू M 1000 RR की टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटे है और यह लगभग 3.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com