केंद्र सरकार की प्रेस और उनकी यूनिट्स की संख्या घटाई जाएगी. बुधवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि भारतीय सरकार की 17 प्रेस और यूनिट्स को 5 आधुनिक प्रिंटिंग प्रेस में बदल दिया जाएगा.
केंद्र सरकार की ये प्रिंटिंग प्रेस केंद्रीय बजट, संसद के दोनों सदनों के सेसन पेपर, वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आयात-निर्यात नीति समेत अन्य अहम दस्तावेज प्रिंट करने का काम करते हैं. इसके अलावा भारत का राजपत्र, सरकार के सभी गुप्त दस्तावेजों की प्रिंटिंग भी इन्हीं प्रेस में होती है.
भारत सरकार की मौजूदा समय में कुल 17 प्रिंटिंग प्रेस और यूनिट्स हैं. इसमें से तीन यूनिट्स राजधानी दिल्ली में हैं. हरियाणा में दो, केरल और गुजरात समेत अन्य राज्यों में भी कुछ यूनिट्स बनाई गई हैं.