भारतीय नेवी को जल्द ही उसका पहला स्कॉर्पियन क्लास सबमरीन मिल सकती है. रक्षा मंत्री सीतारमण इसके लिए लगातार रक्षा सौदों पर जोर दे रही है क्योकि एक तरफ जहां चीन लगातार भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है, उसके जवाब में भारत भी खुद को मजबूत कर रहा है. इसलिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार एक्शन में हैं, वे बैठकें कर रही हैं जगह-जगह का दौरा कर रही हैं.
ये भी पढ़े: अभी-अभी: फ्रांसीसी द्वीप में एक बड़े हादसे का शिकार हुआ ये बिमान, उस पर स्वर लोगों की हुयी तुरंत मौत
कालवेरी है जो कि टाइगर शॉर्क ने नाम पर रखा गया है. भारत को यह सबमरीन सितंबर के अंत तक मिल जाएगी. वहीं इसकी कड़ी में ही दूसरी सबमरीन (खंडेरी) अगले साल तक भारत को मिलेगी.