सैमसंग का पिछले साल जारी हुआ फोन गैलेक्सी नोट 7 बैटरियों के फटने के कारण बुरी तरह असफल रहा था और कंपनी को सारे बिके हुए हैंडसेट वापस लेना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद भारत में ग्राहकों का भरोसा अभी भी सैमसंग पर बरकरार है और नोट इस्तेमाल करने वाले दो तिहाई खरीदारों का कहना है कि वे नया नोट डिवाइस खरीदना पसंद करेंगे। मार्केट रिसर्च फर्म आईपीएसओएस द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट के 10 में से 9 यूजर्स का कहना है कि वे अपने डिवाइस से काफी संतुष्ट हैं।
ये भी पढ़े: #पाक: अखबार का सर्वे- पाकिस्तानियों में भी उबल रहा है लावा, 74% लोग चाहते हैं आजादी
सैमसंग मंगलवार को भारत में गैलेक्सी नोट 8 लांच करने की योजना बना रहा है, जबकि इसी दिन एप्पल अमेरिका में अपना फ्लैगशिप डिवाइस लांच करेगा।
सर्वेक्षण में कहा गया, “नोट डिवाइस इस्तेमाल करनेवाले 10 में से 8 यूजर्स का कहना है वे अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को यह फोन लेने की सलाह दे सकते हैं।”
दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने यह डिवाइस पहले ही विकसित बाजारों में उतार चुकी है, जिसके पीछे ड्यूअल कैमरा सेटअप लगा है।
इस ड्यूअल कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है जिसका अपरचर एफ1.7 है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोट लेंस है जिसका अपरचर एफ 2.4 है।
ये भी पढ़े: रैंप पर बिपाशा बसु के जलवे देख लोगो के उड़ गये होश, दिखा उनका हॉट अवतार…आप भी देखें तस्वीरें!
इसके 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है।
इसकी स्क्रीन 6.3 इंच की है जो सुपर एमोलेड स्क्रीन है और उसका रेजोल्यूशन 1440 गुणा 2960 पिक्सल का है।