टीवी के चर्चित व लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के बारे में तो आप सभी अच्छे से परिचित है ही जिसमे की हमे आए दिन हंसी के नए नए डोज मिल ही जाते है. अब एक बार से हमे टीवी के चर्चित व लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के बारे में कुछ सुनने को मिल रहा है.
खबर है कि बॉलीवुड के चर्चित अभिनेताओ में शुमार अभिनेता जिमी शेरगिल नया ट्विस्ट लाने वाले हैं. इसमें वह अपने ‘तनु वेड्स मनु’ के अपने किरदार ‘अवस्थी’ के अंदाज में नजर आएंगे, जिसमें वह अपने लिए दुल्हन तलाश करते हैं. सप्ताहांत के विशेष एपिसोड में विभूति (आसिफ शेख)अपना मैरिज ब्यूरो शुरू करेंगे, जहां जिमी अपनी दुल्हन की तलाश के लिए आते हैं.
जिमी शेरगिल अपनी ‘तनु वेड्स मनु’ वाली भूमिका में दिखेंगे. उनके किरदार के साथ परेशानी यह है कि वह जिस भी लड़की का चयन करते हैं, वह शादी वाले दिन फरार हो जाती है. आपको बता दे कि, टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर है!’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है. इसमें सौम्या टंडन, रोहिताश गौड़ और शुभांगी अत्रे जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.