कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को केंद्र सरकार पर किसान आत्महत्या को लेकर आई रिपोर्ट के साथ छोड़छाड़ करने का आरोप लगाया। इसके लिए उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि हाल ही में जारी हुई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में किसान आत्महत्या को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। पहली बार राज्यवार आकंड़े नहीं दिए गए।

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा सरकार के लोग सच से इतना डरते क्यों हैं? भाजपा सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की समस्या सुलझाने की बजाय किसान आत्महत्या की रिपोर्ट से छेड़छाड़ करना और उसे दबाकर रखना ज्यादा सही समझा।’
उन्होंने सरकार को किसानों को सही कीमत, सुविधाएं और सम्मान देने, मजबूर न करने और मजबूत बनाने को कहा। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने किसानों को कथित रूप से प्याज के सही दाम नहीं मिलने को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसान को एक किलो प्याज के आठ रुपये मिल रहे हैं और बाजार में प्याज 100 रुपये किलो है।
प्रियंका ने लिखा, ‘भाजपा सरकार ने किसानों की कैसी दुर्दशा कर रखी है? प्याज के बढ़ते दाम रोकने के लिए बाहर से प्याज आयात की जा रही है मगर हमारे किसान को मेहनत से उगाई प्याज का सही दाम ही नहीं मिलता। किसान को एक किलो प्याज के आठ रुपये मिल रहे हैं और बाजार में प्याज 100 रुपये किलो है। ये हो क्या रहा है?’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal