इसके बाद गीता के कान के बाले, अंगूठियां, गले की चेन उतरवा ली। गीता के पर्स में रखे 11 हजार व सुधीर के पर्स से दस हजार रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने अलमारियों में रखे जेवर-नकदी व अन्य कीमती सामान भी समेट लिया। करीब 40 मिनट बाद बदमाश भाग गए। जाने से पहले उन्होंने सुधीर के दो मोबाइल फोन पटककर तोड़ डाले जबकि गीता का मोबाइल साथ ले गए।
वारदात के बाद दंपती रातभर दहशत में रहे। सुबह सुधीर ने विधायक को फोन कर वारदात की सूचना दी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने एसएसपी दीपक कुमार को फोन कर सूचना दी और आनन-फानन लखनऊ आ गए। एएसपी पूर्वी ने बताया कि दो बदमाश मकान में घुसे थे, जबकि एक के बाहर बाइक पर खड़े होने की आशंका जताई जा रही है। गीता के घर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। गली के एक मकान में कैमरा लगा मिला है, जिसकी फुटेज निकलवाई जा रही है। सर्विलांस की टीम गीता के मोबाइल पर नजर रखे है। क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमें बदमाशों के पीछे लगाई गई हैं।
लूटपाट के दौरान पीटा, भागते वक्त पैर छूकर मांगी माफी
विधायक ने बताया कि बदमाशों ने बहनोई सुधीर कुमार को पीटा। चेहरे पर लात मारी, जिससे नाक से खून निकल आया। बहन के बाल पकड़कर खींचे। भागते वक्त उन्होंने बहन के पैर छूकर माफी मांगी। गीता ने बताया कि बदमाशों ने जब जान से मारने की धमकी दी तो वह घबरा गईं। उन्होंने कहा कि छोटे भाई आलोक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पूरा परिवार पहले से ही परेशान हैं। क्या आप लोगों को यह सब करते हुए अच्छा लग रहा है? यह सुनकर एक बदमाश बोला, मां जी आपके साथ जो हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ। हम भी जो कर रहे हैं, वह गलत है। यह कहकर बदमाशों ने गीता के पैर छुए और दीवार फांदकर भाग गए।
परिवार के लोग परेशान न हों, इसलिए नहीं दी वारदात की खबर
गीता ने वारदात की जानकारी परिवारीजनों को देने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि दो सप्ताह पहले ही आगरा एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद के पास छोटे भाई आलोक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पूरा परिवार गम में था। ऐसे में अगर वह लूटपाट की सूचना देतीं तो परिवारीजन परेशान हो जाते। शनिवार सुबह गीता स्कूल चली गईं, तब सुधीर ने विधायक को फोन कर घटना के बारे में बताया।
बगल के कमरे में सो रहे किराएदार को भी नहीं लगी भनक
बदमाशों को देखकर गीता और सुधीर इतनी दहशत में आ गए थे कि उनके मुंह से चीख तक नहीं निकल सकी। बदमाश इतनी खामोशी से मारपीट व लूटपाट करते रहे कि पड़ोस के कमरे में सो रहे किराएदार अनुज व उसके परिवारीजनों को भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि अनुज भी हसनगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। वह पत्नी अनीता व बेटे सोनू के साथ रहता है।
जींस-शर्ट पहने थे लुटेरे, हंसकर कर रहे थे बातचीत
गीता ने बताया कि बदमाश नई उम्र के थे और जींस-शर्ट पहने थे। चेहरा खुला था। वह आराम से हंसकर बातचीत कर रहे थे। पुलिस को उन्होंने बदमाशों का हुलिया और कद-काठी बताई, जिसके बाद स्केच बनवाने की तैयारी की जा रही है। एएसपी पूर्वी का कहना है कि जिस तरह बदमाशों को मकान के बारे में पूरी जानकारी थी, ऐसा लग रहा है कि वारदात में कोई परिचित ही शामिल है।
दोनों हाथों में पिस्तौल लिए था एक बदमाश
गीता ने बताया कि परिवार में शोक के चलते उसे व पति को नींद नहीं आ रही थी। रात को जब बदमाश ड्राइंगरूम का दरवाजा तोड़कर भीतर आ रहे थे तो पति ने आहट सुन ली। उन्होंने बेडरूम की खिड़की से झांका तो बदमाश दिखे। इससे पहले कि दोनों कुछ कर पाते, बदमाश दरवाजा तोड़कर भीतर घुस आए। उन्होंने बेडरूम में आते ही असलहे निकाल लिए। एक बदमाश दोनों हाथों में तमंचे लिए थे जबकि दूसरे के पास एक तमंचा था।