हैदराबाद नगर निगम का चुनाव राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन चुका है। भाजपा ने इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को उनके गढ़ में पछाड़ने की तैयारी की है।
इसलिए पार्टी के दिग्गज नेता वहां प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। आज प्रचार का आखिरी दिन है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुंच गए हैं। अमित शाह भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
हैदराबाद निकाय चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने प्रचार की कमान संभाल ली है। वे यहां रोड शो कर रहे हैं। इसके बाद गृह मंत्री भाग्यशाली मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद भाजपा कार्यालय में शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।