इस शुक्रवार रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन’ जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। जी हां ये हम नहीं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कह रहे हैं। फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ‘सिमरन’ ने पहले दो दिनों में कुल 6.53 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

कुल मिलाकर ‘सिमरन’ दो दिनों में 6.53 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। यह फिल्म संदीप कौर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में कंगना ने प्रफुल्ल पटेल नाम की एक महिला का किरदार निभाया है जिसका तलाक हो चुका है। कंगना ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हालांकि फिल्म में कंगना के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है।