देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर ही 37 हजार 724 नए मामले सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 92 हजार 915 है, जिसमें 28 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से अब तक 7 लाख 53 हजार 50 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी एक्टिव केस की संख्या 4 लाख 11 हजार 133 है. 21 जुलाई तक 1 करोड़ 47 लाख 24 हजार 546 सैंपल का टेस्ट किया गया. 21 जुलाई यानी मंगलवार को ही 3 लाख 43 हजार 243 सैंपल का टेस्ट किया गया था.
महाराष्ट्र: राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 8 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 27 हजार को पार कर गया है, जिसमें 12 हजार 276 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 लाख 82 हजार से अधिक ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 32 हजार से अधिक है.
तमिलनाडु: महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. अब तक यहां 1 लाख 80 हजार 643 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 2626 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 लाख 26 हजार 670 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 51 हजार से अधिक है.
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. 24 घंटे में 1300 से अधिक मामले सामने आए हैं. अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार 96 हो गया है, जिसमें 3690 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 लाख 6 हजार 118 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 15 हजार से अधिक है.
आंध्र प्रदेश: कोरोना संक्रमण के मामले में आंध्र प्रदेश चौथे स्थान पर आ गया है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 58 हजार से अधिक है, जिमसें 758 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 25 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 32 हजार से अधिक एक्टिव केस है.
उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 हजार को पार कर गया है, जिसमें 1229 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 31 हजार 855 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 20 हजार से अधिक है.