लखनऊ.फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। ये मुलाकात एनेक्सी में हुई। मधुर भंडारकर ने सीएम योगी से यूपी में फिल्म को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा की।
30 मिनट तक चली मुलाकात
-योगी और भंडारकर के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। मधुर ने सीएम से यूपी पर ऐतिहासिक फिल्म बनाने के मुद्दे पर चर्चा की।
-सीएम योगी आदित्यनाथ से डायरेक्टर मधुर मंडारकर ने मुलाकात के दौरान यहां फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इसमें मधुर मंडारकर ने यहां की लोकेशन की तारीफ की।
-मधुर मंडारकर ने सीएम से मुलाकात के दौरान यहां के इतिहास पर फिल्म बनाने की बात की। सूत्रों की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद्मावती को जवाब देने के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म बनाने को कहा है। जिसमें सही इतिहास को बताया जा सके।
-मधुर भंडारकर ने कहा- “फिल्म सिटी का सपना हर व्यक्ति का है। जिसे पूरा करने के लिए योगी जी ने आश्वस्त किया है। यूपी फिल्म सिटी बनाने को काम तेजी से चल रहा है।
-वहीं, सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है- “ये एक शिष्टाचार भेंट थी। भेंट के दौरान यूपी में फिल्म उद्योग पॉलिसी को बहुत सराहा गया है। इसके पहले मधुर भंडारकर चुनावों के दौरान भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।”