जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने एलओसी से सटी भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे हथियारों और मोर्टार से हमले किए। बता दें सोमवार को भी पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर बिना वजह गोलाबारी की थी। जिसके बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
बड़ी ख़बर: योगी आदित्यनाथ ज्यादा दिन तक नहीं रह पाएंगे सीएम, हो सकती है मौत की सजा

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने भीमबेर घाली सेक्टर में एलओसी से सटी भारतीय चौकियों पर पूर्वाह्न् 11 बजे अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने इसका जोरदार एवं प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अब भी रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।
बता दें इससे पहले सोमवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान ने गोलाबारी की थी। सीमा नियंत्रण रेखा के पकिस्तानी आर्मी द्वारा इस सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन गया था। जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए, गोलीबारी का जबाब दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal