पुराने आईफोन की स्पीड धीमी हो जाने के चलते हाल ही में मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल की काफी आलोचना हुई है। इसके अलावा एक्साइड ड्यूटी बढ़ जाने के कारण सभी आईफोन मॉडल्स की कीमतें भी बढ़ गई है। ऐसे में फोन की सेल को धीमा होने से बचाने के लिए एप्पल की ऑनलाइन बिक्री पार्टनल अमेजन ने आईफोन पर छूट देने का फैसला किया है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन एप्पल आईफोन 8 पर 9000 रुपए की छूट दे रही है। इस कटौती के बाद फोन को 54999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 64000 रुपए है।